logo

अलवर-दौसा. चुनावों के दौरान उजागर हुई जनता व अन्य जीवों की तड़पडात।

ग्रामीणों के बीच डॉ. करोड़ी लाल मीना को जलदाय विभाग के अधिकारी ने गुमराह करने की,कोशिश की।

जब डॉ. करोड़ी जैसे नेता को ही अधिकारी जनता की समस्या को छुपाते हुए सच नहीं बता सकते तो आम नागरिक को क्या राहत दिला सकते है, क्या सच बता सकते है?


संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

दौसा लोकसभा क्षेत्र के थानागाजी विधानसभा के ग्राम पंचायत गोलाकाबास मे दोपहर 2 बजे बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की,इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल की सभा में ग्रामीण क्रोधित होते हुए अपनी भाषा में कहा कि नेताओं को जनता से जब वोटों की गरज होती है तब नेता दिन रात क्षेत्र के चारों ओर चक्कर लगाते रहते है लेकिन गरज निकलने के बाद उसी जनता को भूल जाते है।
इस दौरान ग्रामीण रामोतार मूर्तिकार, कैलाश चंद गोयल आदि करीब दर्जनभर लोगों ने कहा कि पेयजल के लिए गर्मी में, जूझ रही है, तड़प रही है, जनता व अन्य जीवो को समय तो क्या समय के बाद भी पानी नहीं मिल रहा। इसके अलावा पानी का अन्य साधन तक नहीं।
जल जीवन मिशन की पाइपलाइन अभी तक चालू नही की गई, और क्षेत्र में 50 प्रतिशत कनेक्शन भी नही हुए, जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब तीन सौ कनेक्शन करने है,कनेक्शन करवाकर योजना शीघ्र पेयजल आपूर्ति शुरू करवाए जाने की मांग की।
इस पर डॉ. करोड़ी लाल ने मंच से ही जलदाय विभाग राजगढ़ के एक्सईएन को मोबाइल कॉल
पर पानी के लिए जूझ रही, तड़प रही जनता की समस्या का कारण के बारे में जानकारी चाही जिस पर एक्सईएन ने जवाब देते हुए कहा की जल सप्लाई ट्रायल करली गई है, इतना ही नहीं जलदाय विभाग के अधिकारी ने जनता की परेशानियों पर अन्य सच भी छुपाने का प्रयत्न करते हुए करोड़ी को गुमराह करने की कोशिश भी की लेकिन वजह रही की डॉ. करोड़ी मीना ग्रामीणों के बीच उपस्थित रह कर
एक्सईएन से कॉल पर थे मोबाइल स्पीकर में आवाज सुनकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कहा कि अधिकारी असत्य कह रहे है मौके पर अभी करीब पचास प्रतिशत कनेक्शन भी नही हुए फिर ट्रायल कैसे हो गई, इस पर ग्रामीणों की आवाज सुनाते हुए मीना ने एक्सईएन को हिदायत देते हुए तीन दिन में जल आपूर्ति सुचारू संचालित करने को कहते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
इस दौरान राजेंद्र अग्निहोत्री, बाबूलाल बाजपेई, बीजेपी नेता दयानंद शर्मा, सी आर मीणा पवन मुर्तिकार,गोलू संगेला, सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

125
2984 views